देवबंद में आयोजित मेगा कैंप में जमा किए गए बिजली बिल, अन्य विधुत समस्याओं का निस्तारण।

देवबंद: विद्युत विभाग की ओर से शुक्रवार को मेगा कैंप का आयोजन किया गया, इस अवसर पर उपभोक्ताओं ने अपने बिजली के बिल जमा किए और अन्य समस्याओं का समाधान किया गया।
सांपला रोड पर स्थित विद्युत कार्यालय पर शुक्रवार को अधीक्षण अभियंता की अध्यक्षता में मेगा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में विद्युत उपभोक्ता के बिल की जांच कर मौके पर संशोधन, बिल जमा कराने, विद्युत चोरी एवं एफआईआर के मामलों में राजस्व निर्धारित कर मौके पर रिकवरी करने, उपभोक्ता नए संयोजन के लिए मौके पर कार्रवाई करने, बकाया विद्युत बिल पर जारी आरसी के विरुद्ध वसूली करने का कार्य किया गया।
मेगा कैंप में कुल 9 शिकायतें आई जिनमें से 5 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। अधिशासी अभियंता सुधाकर ने बताया कि खेत में बिजली के बिल जमा करने के साथ-साथ अन्य विद्युत समस्याओं का भी समाधान किया गया।
इस अवसर पर मनीष चोपड़ा अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण मंडल प्रथम सहारनपुर,अवर अभियंता विजय कुमार शर्मा, अवर अभियंता शशिकांत पासवान, मोहम्मद जीशान, प्रदीप कुमार त्यागी, प्रशांत मल्होत्रा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश