दून हिल्स एकेडमी में वार्षिक कार्यक्रम के तहत आयोजित मेले में बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोहा।

देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में रविवार को वार्षिक कार्यक्रम व मेले का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों ने सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। मेले में लगे स्टाल व झूलों का भी बच्चों और अभिभावकों ने आनंद लिया।
मुजफ्फरनगर हाइवे स्थित स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने किया। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई का महत्व बताते हुए लगन के साथ अपने लक्ष्य को साधने का आह्वान किया। मेले में लगे होंटेड हाउस और भूल भुलैया को लोगों ने खूब पसंद किया। अंत में 125 लक्की ड्रा निकाल गए। जिसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में साइकिल, द्वितीय को स्पीकर और तीसरे स्थान पर रहने वाले लक्की ड्रा विजेता को जूसर मिक्सर दिया गया। 

विद्यालय के चेयरमैन डा. प्रदीप वर्मा, डायरेक्टर तनुराज वर्मा व प्रधानाचार्या अंजलि पंवार ने बच्चों व अभिभावकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर विनोद गुप्ता, विपिन गर्ग, हुलाश राय सिंघल, राजकिशोर गुप्ता, कुलदीप चौहान, देवीदयाल शर्मा, रूपेश सैनी, प्रमोद त्यागी, कपिल राणा, विकास त्यागी आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश