देवबंद: कोतवाली पुलिस ने तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई चार बाइकें बरामद की है। सभी आरोपियों को रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
रेलवे रोड पुलिस चौकी प्रभारी विपिन त्यागी ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने नूरपुर रेलवे फाटक के समीप वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चार चोरी की बाइकें बरामद हुई हैं। जिन्हें उन्होंने नगर के रेलवे रोड सहित अलग-अलग स्थानों से चोरी किया था। विपिन त्यागी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कोतवाली क्षेत्र के लखनौती गांव निवासी गगन, थाना नकुड के अंबहेटा पीर में पड़ने वाले मोहल्ला नागान निवासी शाहनजर और अंबहेटा पीर ही के मोहल्ला गाड़ान निवासी अबुजर शामिल हैं। सभी आरोपी पिछले काफी दिनों से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। बरामद बाइकों के संबंध में उनके स्वामियों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई हुई थी। सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments