देवबंद: होली के पर्व और शब ए बारात के मद्देनजर अधिकारियों ने नगर में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया और अमन शांति व भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।
बुधवार को एसपी देहात सागर जैन के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने नगर के बाजारों और प्रमुख चौक चौराहों के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों से अमन शांति के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की।
होली और शबे बरात के त्यौहार एक साथ होने के चलते पुलिस प्रशासन में सतर्कता बनी हुई है, जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ बुधवार को स्टेट हाईवे, मजनू वाला रोड, सुभाष चौक, सराय पीरजादागान, रेलवे रोड, एमबीडी चौक, मैन बाज़ार, सरसटा बाजार, दारुल उलूम रोड, मोहल्ला पठानपुरा, रेती चौक, खानकाह चौक, भायला रोड सहित नगर के सभी मार्गो पर फ्लैग मार्च किया।
इस दौरान एसपी देहात सागर जैन ने सभी लोगों से मिलजुल कर त्योहार मनाने के अपील की, उन्होंने असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। इस दौरान सीओ रामकरण सिंह, कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, इंस्पेक्टर सिराजुद्दीन आदि सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments