ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति-पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल।

देवबंद: देवबंद-बरला मार्ग पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति पत्नी और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को कोतवाली के गांव सलूनी पीर माजरा निवासी श्यामनाथ अपने पत्नी रूचि और पुत्र चार वर्षीय सूर्य व भाभी मुनेश के साथ किसी काम से बरला जा रहे थे, जैसे ही वह गांव थीथकी के समीप पहुंचे तो तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को देवबंद के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों मुनेश पत्नी मांगेराम (40) को मृत घोषित कर दिया और पति पत्नी व बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में ले लिया, पुलिस के अनुसार ट्रक चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश