देवबंद: दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि मजहब-ए-इस्लाम के अमन और शांति के पैगाम को पूरी दुनिया में पहुंचाए और इस्लाम की सही तस्वीर को दुनिया के सामने पेश करें।
मंगलवार को हाईवे स्थित दारुल उलूम जकरिया में आयोजित वार्षिक जलसे में मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने शिक्षा पूर्ण करने वाले छात्रों को नेक नीयत के साथ दीन की खिदमत करने की नसीहत की। कहा कि अब छात्रों की जिम्मेदारी बढ़ गई है। इसलिए वह पूरी ईमानदारी के साथ इल्म की रोशनी दूसरों तक पहुंचाने का काम करें।
संस्था के शेखुल हदीस मौलाना समीउल्लाह कासमी ने छात्रों को बुखारी शरीफ का अंतिम पाठ पढ़ाया। संस्था के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती शरीफ खान सहित उलमा ने शिक्षा पूर्ण करने वाले 630 छात्रों की दस्तारबंदी करते हुए उन्हें डिग्री प्रदान की। अध्यक्षता मुफ्ती शरीफ खान और संचालन मुफ्ती शाहनवाज कासमी ने किया। इस दौरान कारी अम्मार, पूर्व विधायक मौलाना जमील कासमी, मौलाना मुंतजिर, मौलाना तारिक, मुफ्ती हारुन, कारी सलमान, कारी फारुख आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments