इंदौर में आयोजित नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज की अंशिका ने जीता पदक।

देवबंद: मध्यप्रदेश के इंदौर में स्थित आर्मी यूनिट सेंटर पर आयोजित चार दिवसीय नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में महिला वर्ग में बलदेव सिंह शूटिंग रेंज देवबंद की निशानेबाज अंशिका ने ब्रांज मेडल प्राप्त करके रेंज और नगर का नाम रोशन किया।
महिला वर्ग 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगता में अंशिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किय। इस दौरान अंशिका को कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। देवबंद पहुंचने पर शूटिंग रेंज की ओर से अंशिका का स्वागत किया गया।
इस दौरान बलदेव सिंह शूटिंग रेंज के चेयरमैन पदम मलिक ने छात्रा को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि शूटिंग रेंज के शूटर लगातार देश भर में रेंज और नगर का नाम रोशन कर रहे हैं।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश