देवबंद: संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित 32 शिकायतें अधिकारियों के समक्ष पहुंची। जिसमें से मात्र दो शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण किया गया।
शनिवार को खंड विकास कार्यालय सभागार में एसडीएम संजीव कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिसमें राजस्व, चकबंदी, सिंचाई, नगर पालिका, तहसील, पुलिस और पूर्ति विभाग से संबंधित 32 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें सबसे अधिक शिकायतें राजस्व और पूर्ति विभाग से संबंधित रहीं। शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीओ रामकरण सिंह, तहसीलदार तपन कुमार मिश्र, बीडीओ आजम अली, ईओ डॉ. धीरेंद्र कुमार रॉय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय कुमार त्यागी सहित अन्य अधिकारी व तहसील कर्मचारी मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments