देवबंद-नानौता मार्ग पर दर्दनाक हादसा, गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राले की चपेट में आकर बाइक सवार पति की मौत, पत्नी और बच्ची घायल।

देवबंद: देवबंद-नानौता मार्ग पर गन्ने से भरे ट्रैक्टर ट्राले की चपेट में आकर बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गई। पत्नी को नाजुक हालत के चलते जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
तहसील क्षेत्र के बसेड़ा गांव निवासी संजू पुत्र सूरजमल (38) रविवार को बाइक पर पत्नी मौसम (35) और बेटी परी (10) को साथ लेकर नानौता थानाक्षेत्र के लंढ़ौरा गांव स्थित ससुराल में हो रहे शादी समारोह में गया था। रात्रि करीब सवा आठ बजे वह वापस लौट रहे थे। जब वह भायला मार्ग पर पड़ने वाले लबकरी गांव के समीप पहुंचे पीछे से आए गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्राले ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इसमें संजू, मौसम और परी घायल हो गए। ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद संजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि नाजुक हालत के चलते मौसम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश