ऑल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान ने प्रधानमंत्री मोदी से मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक इस तरह की गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ कानून नहीं बनता तब तक यह घटनाएं रुकना बेहद कठिन है।
एक टीवी चैनल की डिबेट और खुद एक वीडियो जारी करते हुए वारिस पठान ने कहा कि जिस तरह से आए दिन मुसलमानों पर अत्याचार हो रहा है और अत्याचार करने वालों के हौसले बुलंद हो रहे हैं उसको देखते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी खामोशी छोड़कर मॉब लिंचिंग के खिलाफ सख्त कानून बनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जब तक कानून हाथ में लेकर गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होती तब तक ऐसी घटनाओं का रुकना बेहद कठिन है। एमआईएम नेता वारिस पठान ने कार में जलाए गए नासिर और जुनैद के हत्यारों को फांसी देने की मांग की है
0 Comments