देवबंद: एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने गांव सुल्तानपुर पहूंच विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सभी निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया।
बुधवार को गांव में विकास कार्यो का निरीक्षण करने पहुंचे एडीओ पंचायत अनिल कुमार ने उच्च प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर के प्रधानाध्यापक खुर्शीद अहमद और ग्राम सचिव गौरव राठी से स्कूल की जरूरत पर आधारित 19 पैरा मीटर पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने स्कूल के कमरों व शौचालयों आदि का भी निरीक्षण किया और सुद्रढ़ सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई और सफाईकर्मियों को रोजाना सुबह 8 बजे स्कूल में आकर अच्छी तरह सफाई करने के भी निर्देश दिए।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments