देवबंद: मदनी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट (आईटीआई) के इलेक्ट्रिकल ट्रेड के छात्रों को शैक्षिक टूर कराया गया। इस दौरान छात्रों ने तल्हेड़ी बुजुर्ग के शाहपुर गांव में निर्माणाधीन 220केवीए के बिजलीघर का भ्रमण कर तकनीकी जानकारी हासिल की।
मंगलवार को आईटीआई के प्रबंधक सुहैल सिद्दीकी के नेतृत्व में भ्रमण पर गए छात्रों ने बिजलीघर के निर्माण कार्य को देखा। बिजलीघर के मैनेजर शशांक मिश्रा और संजीव कुमार ने 220केवीए व 160केवीए ट्रांसफार्मर और पैनल आदि की जानकारी दी। बिजलीघर की मशीनें कैसे काम कर रही है और इन्हें चलाने की क्या तकनीक है, इस संबंध में भी छात्रों ने जाना। पोल व तारों के संबंध में भी जानकारी ली। कई प्रश्नों का उत्तर जानकर छात्रों ने अपनी जिज्ञासा शांत की। मदनी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के प्रधानाचार्य नौशाद अंसारी व शिक्षक प्रदीप शर्मा ने भी छात्रों को तकनीकी ज्ञान कराया। इस दौरान मोहम्मद कामिल, अजयवीर राणा, अब्दुल राशिद, सईद नजम, मुईद अख्तर आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी।
0 Comments