देवबंद/नागल: बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बुधवार को सुबह सवेरे किराए के कमरे पर चारपाई पर मर्तक हालत बैंक मैनेजर के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ऐसा कहा जा रहा है बैंक मैनेजर की नशीले पदार्थ के सेवन करने से मौत हुई है। हालांकि अभी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
बुधवार की सुबह नागल थाना क्षेत्र के यूपी ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर आदित्य की लाश उसके किराए के कमरे में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।मौके पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम ने कमरे में शव का बारीकी से निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि बैंक मैनेजर आदित्य ने किसी नशीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या की है।
यूपी ग्रामीण बैंक के असिस्टेंट मैनेजर आदित्य हरिद्वार के कनखल के रहने वाले थे और 5 मार्च को आदित्य की शादी होनी थी, बड़ा सवाल यह है कि शादी से लगभग 10 दिन पूर्व आदित्य ने आत्महत्या क्यों की। वही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments