राहगीरों के लिए परेशानी का कारण बन रही सड़क से उखाड़ी गई टाईल्स, मांग के बावजूद मरम्मत नहीं करा रही पालिका।

देवबंद: नगर पालिका की लापरवाही से रेलवे रोड़ से नेचलगढ जाने वाली नाले की पटरी से लोगों का गुजरना मुश्किल हो गया। पाइप लाईन डालने के लिए सड़क से उखाड़ी गई टाईल्स को 5 माह बीतने के बाद न लगाने से लोगों में रोष व्याप्त है। नगरवासियों ने एस.डी.एम. से पालिका द्वारा उखाड़ी गई सड़क को दुरूस्त कराने की मांग की है।

नगर के रेलवे रोड़ पर गुरूद्वारा के समीप से नेचलगढ को जाने वाली नाले की पटरी पर लगी सीमेंट की टाईल्स को नगरपालिका द्वारा पानी की पाइप डालने के लिए 5 माह पूर्व उखाड़ा गया था। पानी का पाईप डालने के बाद सीमेंट की टाईल को दोबारा बिछाने के बजाय सड़क को यूं ही छोड़ दिया गया। जिससे आए दिन बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे है। नाले के कारण गंदगी व बदबू के चलते पहले से ही इस मार्ग से गुजरना मुश्किल होता है। ऐसे में उबड़ खाबड़ सड़क पर चलने से हमेशा नाले में गिरने का भय बना रहता है। गुरूद्वारा कमेटी के सचिव गुरजोत सिंह सेठी ने बताया कि पालिका के अधिशासी अधिकारी को जानकारी देने के बाद भी मार्ग से उखाड़ी गई टाईल्स को नही लगाया जा रहा है। जिससे मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं व राहगीारों को परेशानी उठाानी पड़ रही है। उन्होंने एस.डी.एम. संजीव कुमार से टाईल्स को पत्र भेजकर मार्ग से उखाड़ी गई टाईल्स को लगवाने की मांग की है।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश