विद्युत टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में चलाया बिजली चोरी के खिलाफ अभियान, चार दर्जन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के मामले दर्ज।

देवबंद: पॉवर कारपोरेशन की टीम द्वारा एक्सईएन के नेतृत्व में नगर के आधा दर्जन से अधिक मोहल्लों में बिजली चैकिंग अभियान चलाए जाने से अफरा तफरी का माहौल बना रहा। आलम यह था कि पुलिस और पीएसी के साथ की गई छापेमारी के चलते 46 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की कार्रवाई की गई।
बुधवार को पॉवर कारपोरेशन के एक्सईएन सुधाकर सिंह और एसडीओ अनिल कुमार चौरसिया के नेतृत्व में टीम ने पुलिस और पीएसी बल के साथ छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर स्थित कोहला बस्ती, गुज्जरवाड़ा, शाहजीलाल, लहसवाड़ा, रविदास मार्ग, मोरी तेलियान सहित मोहल्ला खानकाह में बिजली चोरी के 46 मामले पकड़े। पॉवर कारपोरेशन की ताबड़तोड़ छापेमारी से नगर में हड़कंप मचा रहा। छापेमारी के चलते कई मोहल्लों में लोगों ने स्वंय ही अपने तारों को हटा दिया। एक्सईएन सुधाकर सिंह ने बताया कि जिन लोगों पर बिजली का बिल बाकी है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बकायादारों को शीघ्रा-शीघ्र बिजली का बिल जमा करने की हिदायत दी। इस दौरान विजय कुमार, शशिकांत, मो. जिशान, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश