बुधवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में पूर्व विधायक और भाजपा के एसटी सेल के प्रदेश अध्यक्ष टिप्पाराजू हवलदार ने देवबंद निवासी सामाजिक कार्यकर्ता नदीम जैदी उर्फ़ बदरे आलम का अपने आवास पर फूल मालाएं और फटका पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नदीम जैदी "बदरे आलम" के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया और कहा कि जल्दी ही उनकी मुलाकात कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से होगी। इस दौरान बदरे आलम ने वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा सम्मानित किए जाने पर आभार जताया और कहा कि वह समाज के लिए बेलौस खिदमत करते रहेंगे। बता दें कि कर्नाटक में बदरे आलम के काफी चाहने वाले हैं।
समीर चौधरी।
0 Comments