जामिया कुदसियात लिलबनात के वार्षिक कार्यक्रम में आलिमा बनने वाली छात्राओं की दस्तारबंदी, छात्राओं ने देशभक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।

देवबंद: मदरसा जामिया कुदसियात लिलबनात के वार्षिक कार्यक्रम में आलिमा बनने वाली छात्राओं की दस्तारबंदी की गई तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इस दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुत भी दी।
ईदगाह रोड स्थित एक बैंक्वेट हाल में आयोजित कार्यक्रम में फारिग (शिक्षा पूर्ण) होने वाली 13 छात्राओं की शिक्षिकाओं ने दस्तारबंदी की तथा उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान छात्राओं ने देशभक्ति सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस अवसर देहरादून के शहर काजी मुफ्ती रईस ने कहा कि छात्राओं मेहतन और लगन के साथ तालीम हासिल करनी चाहिए। ताकि वह भी उच्च पदों पर पहुंचकर देश सेवा कर सकें। दिल्ली से आए मौलाना मसूद ने छात्राओं का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई के लिए यह उनका जुनून ही है जो आज वह शिक्षा पूर्ण कर आलिमा बनी हैं। मदरसा प्रबंधक कारी आमिर उस्मानी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में समाजसेवा के लिए शिक्षक सैयद वजाहत शाह, रोहित शर्मा,डॉ. उस्मान रमजी, मोईन सिद्दीकी एड. और सैयद नजम को सम्मानित किया गया। इसमें कारी आसिफ बुलंदशहरी, खालिदा उस्मानी, फखरजहां, आयशा, दानिश उस्मानी, नजम उस्मानी, चौधरी सादिक, सादिक सिद्दीकी, सना, मौलाना शकील, दानिश उस्मानी, अहसान, राहिला, नबीला और जैतुन निसा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश