तमिलनाडु में हुई पैरा सीटिंग वालीबाल प्रतियोगिता में देवबंद के खिलाडिय़ों का शानदार प्रदर्शन।

देवबंद: तमिलनाडु में हुई 11वीं राष्ट्रीय पैरा सीटिंग वालीबाल
प्रतियोगिता में देवबंद के हाशिमपुरा गांव के दो दिव्यांग खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। देवबंद लौटने पर खिलाडिय़ों का स्वागत किया गया।

पैरा वॉली एसोसिएशन ऑफ तमिलनाडु के तत्वावधान में तमिलनाडु के जिला तांजुवुर में तीन दिवसीय पैरा सीटिंग वालीबाल प्रतियोगिता हुई थी। मंगलौर रोड पर डा. राम सिंह मैमोरियल क्लीनिक के संचालक और वालीबाल कोच डा.
हिमांशु की अगुवाई में टीम ने उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। डा. हिमांशु ने बताया कि यूपी स्तर पर उनकी टीम से छह खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें देवबंद के हाशिमपुरा गांव के खिलाड़ी मोहित कुमार व दीपक कुमार भी शामिल थे। बताया कि सभी खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर प्रमाण पत्र
हासिल किए है। बताया कि 15 प्रांतों के लगभग 500 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल थे। डा. हिमांशु ने कहा कि दिव्यांगता अभिशाप नहीं है। यदि दिव्यांग में कोई भी प्रतिभा हो तो हौसले के साथ उसका प्रदर्शन करना चाहिए।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश