ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

देवबंद: ट्रक और ट्रैक्टर ट्राली की भिंडत में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि स्टेट हाईवे पर स्थित साईं धाम के निकट गन्ने की खाई से भरी ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर चालक कादिर (40) पुत्र रिजवान निवासी अंबेहटा शेखा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉकरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पीछे से आ रहे तेज गति के ट्रक ने उसके ट्रैक्टर ट्रॉली में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कादिर ट्रैक्टर से उछलकर सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।
मृतक परिजनों की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई आरंभ कर दी।कादिर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश