देवबंद: कार की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
शुक्रवार की सुबह देवबंद क्षेत्र के गांव नूनाबड़ी निवासी साहिब पुत्र मुस्तफा (26) बाईक देवबंद आ रहा था, जब वह देवबंद-गंगोह मार्ग स्थित लबक़री के पास पहुंचा तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी, जिसके बाद साहिब बाइक से उछलकर सड़क पर गिर गया। घटना के संबंध में राहगीरों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पुलिस पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
साहिब विवाह शादी की कार सजावट का कार्य करता था आज गांव में भी एक शादी थी उसी की सजावट के लिए साहिब देवबंद फूल लेने के लिए आ रहा था लेकिन एक हादसे का शिकार हो गया। उसके परिवार में तीन छोटे-छोटे बच्चे है।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देवबंद कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि परिवार से तहरीर मिलने के बाद आरोपी कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
समीर चौधर/रियाज़ अहमद।
0 Comments