नगर में बैंडबाजों व आकर्षण झांकियों के बीच निकाली गई शोभायात्रा, जगह जगह हुआ स्वागत।।

देवबंद: संत शिरोमणि गुरु रविदास के 664वें जन्मोत्सव पर नगर में बैंडबाजों व आकर्षण झांकियों के बीच शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ स्वागत हुआ। गुरु रविदास की शिक्षा पर अमल करने का आह्वान किया गया।

शुक्रवार को संत शिरोमणि गुरु रविदास जाटव समाज समिति के तत्वावधान जाटव नगर से शोभायात्रा आरंभ हुई। शोभायात्रा का उद्घाटन व्यापारी नेता मनोज सिंघल ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्जवलित पूर्व सभासद अजय गांधी व सुधा गांधी जबकि ध्वजारोहण मुकेश बौद्ध द्वारा किया गया। शोभायात्रा नगर में विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जीवन को दर्शाती हुई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। यात्रा वापस जाटव नगर पहुंच कर संपन्न हुई। जहां समिति पदाधिकारियों ने झांकियों, कलाकारों और बैंडबाजा वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर अरुण गुप्ता, चौ. ओमपाल सिंह, विपिन गर्ग, उग्रसैन जाटव, मा. हनीफ, बाबूराम, संजीव कल्लन, फुरकान अंसारी, बाबूराम, शुभम, सलीम कुरैशी, कुलदीप कुमार, जोनी जाटव, अंसार मसूदी, मदन लाल, प्रशांत, राजेंद्र, दिनेश कुमार, सुशील जाटव आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश