15 साल से फरार चल रहे 25 हज़ार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सहारनपुर: (शिब्ली रामपुरी) साल 2008 से फ़रार चल रहे एक अभियुक्त को सहारनपुर पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. 2008 में यह चार लोग सहारनपुर में किसी के यहां काम करते थे और वहीं पर इन्होंने चोरी कर ली थी. इनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है और दो फरार हैं जिनको पुलिस तलाश कर रही है।

सहारनपुर के एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 2008 से वांछित चल रहे श्रीप्रसाद पुत्र जानकी दास निवासी बिहार को गिरफ्तार किया गया है. जिस पर 25 हज़ार का इनाम भी घोषित था. पुलिस के मुताबिक 2008 में यह 4 लोग किसी के यहां काम कर रहे थे और वहां पर इन्होंने चोरी कर ली थी और फरार हो गए थे. एक आरोपी की मृत्यु हो चुकी है दो अभी भी फरार हैं जिनको पुलिस तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments

देश