चोरों ने एक ही रात में दो घरों में बोला धावा, कीमती मोबाइल और हजारों रुपए की नकदी साफ।

देवबंद: खाकी वर्दी से बेखौफ चोरों ने कुटी रोड पर एक ही रात में दो मकानों पर धावा बोला और कीमती मोबाइल व हजारों रुपये की नकदी चोरी कर ली। पीडि़तों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

बुधवार की रात नगर के मोहल्ला गुजर्रवाडा (कुटी रोड) पर चोर दिलशाद अहमद के घर में जा घुसे और ऊपरी मंजिल पर सो रहे दंपती के कमरे को बाहर से बंद करते हुए बेफिक्र होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया और दो मोबाइल, नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसके बाद बेखौफ चोर पास में ही रहने वाले सदाकत नामक व्यक्ति के घर जा घुसे। और यहां से भी कीमती मोबाइल समेत अन्य सामान चोरी कर लिया। सुबह होने पर मकान स्वामियों को चोरी की घटना का पता चला। बृहस्पतिवार को दिलशाद की पत्नी अफसाना और सदाकत की पत्नी शहराना मोहल्ले की अन्य महिलाओं के साथ कोतवाली पहुंची और घटना के सम्बंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश