देवबंद: विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड उपाध्यक्ष डा. अमित चौधरी ने सीएम को भेजे पत्र में अपने ससुर और उसके भाई से जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। पीडित चिकित्सक का आरोप है कि ससुर आए दिन उसे धमकियां देता रहता है।
चौधरी ने सीएम को भेजे पत्र में बताया कि बीते वर्ष नौ सितंबर को उसने मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र निवासी एक चिकित्सक युवती के साथ प्रेम विवाह कर लिया था। जिसके बाद से उसके ससुर ने उसकी पत्नी और सास सहित अपने दो बच्चों से अलग रहने का लिखित में फैसला कर लिया था।
बताया कि विवाह के बाद उसकी सास ने अपनी मर्जी से एक प्लॉट उसकी पत्नी को बैनामा कर दे दिया। जिससे नाराज होकर ससुर और उनका भाई उसकी जानमाल का दुश्मन बन गए हैं। आरोप है कि बीती आठ दिसंबर को भाई ससुर अज्ञात साथियों के साथ उसके घर गांव गुनारसा पहुंच धमकी दे चुका है। जिससे उसे जानमाल का खतरा बना हुआ है। डा. अमित चौधरी ने सीएम से ससुर और उनके भाई से उसके परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments