देवबंद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विशेष टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पूजा शर्मा ने स्वास्थयकर्मियों से घर-घर जाकर टीकाकरण कराने को लेकर लोगों को जागरुक करने का आह्वान किया।
बृहस्पतिवार को आयोजित बैठक में डॉ. पूजा शर्मा ने कहा कि विशेष टीकाकरण पखवाड़े के अंतर्गत 0-5 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण किया जा रहा है। देखने को मिल रहा है कि कुछ परिवार बच्चों को टीका लगवाने से इंकार कर रहे हैं। इसलिए स्वास्थ्यकर्मियों को चाहिए कि वह ऐसे परिवारों के पास जाएं और उन्हें टीकाकरण के लिए जागरुक करें। इसमें डॉ. अजय कुमार त्यागी, देवेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, अजब सिंह आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments