देवबंद: नगर मशहूर मदरसा जामिया इमाम मोहम्मद अनवर शाह में इनामी जलसे का आयोजन किया गया। इस दौरान मदरसे से मोलवियत की पढ़ाई पूरी करने वाले 35 और कुरआन करीम हिफ्ज (कंठस्थ) करने वाले 11 छात्रों की उलेमा के हाथों दस्तारबंदी हुई।
बुधवार को ईदगाह रोड स्थित मदरसा प्रांगण में आयोजित हुए कार्यक्रम में संस्था के मोहतमिम मौलाना सैयद अहमद खिजर शाह मसूदी ने छात्रों को नसीहत करते हुए कहा कि वर्तमान हालात के तकाजों को समझते हुए दीनी तालीम की रोशनी दुनिया के कोने कोने में पहुंचाने का काम करें। कहा कि इनामात मेहनत का नतीजा होते हैं। सभी छात्र लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें और इनाम पाने वाले छात्रों से प्रेरित हों।
गुजरात के मशहूर आलिम मौलाना असलम पटेल ने कहा कि उलेमा ए देवबंद ने पूरी ईमानदारी के साथ दीन इस्लाम की खिदमत की है। छात्र अपने अकाबिर के नक्शे कदम पर चलकर दीन की खिदमात अंजाम दें। सदर मुदर्रिस मुफ्ती वसी अहमद ने छात्रों को नसीहतें की। नायब नाजिम तालिमात मौलाना सैयद फुजैल अहमद नासरी मदरसे की तालीमी रिपोर्ट पेश की। कार्यक्रम में सभी कक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को करीब दो लाख रुपये कीमत की किताबे इनाम के रूप में दी गई। संचालन मोहम्मद नवेद देवबंद और मौलाना फुजैल अहमद ने संयुक्त रूप से किया। अंत में देश व दुनिया में अमन चैन के लिए दुआ की गई। इस दौरान मदरसे के सभी छात्र और उस्ताज़ मौजूद रहे। अंत में मौलाना तल्हा कासमी ने सभी का आभार जताया।
रिज़वान सलमानी /समीर चौधरी।
0 Comments