देवबंद: नगर के अग्रणी सामाजिक संगठन मानव कल्याण मंच द्वारा मासिक सेवा कार्य श्रंखला के तहत रेलवे रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर जूनियर हाई स्कूल के निर्धन बच्चों को यूनिफॉर्म व जूते वितरित किए गए।
बुधवार को आयोजिय कार्यक्रम में शिशु मंदिर स्कूल में लगभग 70 निर्धन स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म व जूते वितरित किए गए। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष त्यागी द्वारा मानव कल्याण मंच का आभार व्यक्त किया और कहा कि निर्धन बच्चों की सेवा से बढ़कर कोई सेवा कार्य नहीं है।
लोकेश वत्स एडवोकेट ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ग्रहण कर रहे जरूरत मंद छात्रों की मदद एक ऐसी मदद है जिससे केवल छात्र ही लाभान्वित नहीं होता, आने वाली कई पीढ़ी भी इससे प्रभावित होती है और यदि आज का छात्र पढ़कर सक्षम होगा तो वह देश की उन्नति में सहायक बनेगा।
अतिथि डॉ. अरविंद जौहरी ने कहा कि की शिक्षा ग्रहण कर रहा विद्यार्थी हमारे राष्ट्र की संपत्ति है यदि हम आज के विद्यार्थियों को आगे बढ़ने का मौका देंगे तो यह हमारे राष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे। मंच की महिला संयोजिका डॉक्टर कांता त्यागी ने कहा कि एक छात्रा जो शिक्षा ग्रहण करती है वह दो परिवारों को सक्षम बनाती है। हमें प्रत्येक छात्रा व छात्राओं की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए
मंच के संस्थापक अरुण अग्रवाल ने बताया कि मंच 1995 से लगातार सेवा कार्य कर रहा है और हमने पूर्व में बहुत से स्कूली बच्चों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया है और जो छात्र हमारी प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठे हैं वह आज देश के विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं। हमारी शुभकामनाएं उन सभी बच्चों के साथ हैं। तथा मंच लगातार स्कूली बच्चों की मदद करता रहेगा।
मंच के संगठन मंत्री राजकुमार जाटव ने बताया कि मंच ने हमेशा धर्म संप्रदाय से ऊपर उठकर निर्धन व असहाय लोगों की मदद की है और आगे भी इसी प्रकार से करता रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे राज राजू सैनी, यस बंसल, अमित गर्ग, श्याम चौहान बिजेंद्र जौहरी, रवीन्द्र कश्यप एडवोकेट, सुनीता आदि रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments