वरिष्ठ पत्रकार मुमताज अहमद को "सुभाष चंद्र बोस" सम्मान से नवाजा गया।

देवबंद: वरिष्ठ पत्रकार मा.मुमताज अहमद को दिल्ली की सामाजिक संस्था त्रिनेत्र अनुसंधान और जांच फाउंडेशन द्वारा सुभाष चंद्र बोस सम्मान से नवाजा गया।
मा. मुमताज अहमद ने सम्मान मिलने पर संस्था का आभार व्यक्त करते हुए और कहा कि इस प्रकार का सम्मान एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
मा. मुमताज अहमद की इस उपलब्धि पर विख्यात शायर डा. नवाज देवबंदी, अरुण कुमार अग्रवाल, तहसीन खां एंड., पूर्व विधायक माविया अली, डा.शमीम देवबंदी, डा.एस.ए.अजीज, डा. शब्बीर करीमी, ठेकेदार मसरुर, नसीम अंसारी एड., दानिश मसरुर, आरिफ अंसारी, अय्यूब बैग, इकराम अंसारी, अब्दुल कादिर खां, अरशद सिद्दीकी, फैसल नूर, नदीम खां इंजीनियर, उस्मान इंजीनियर, सलीम ख्वाजा आदि ने बधाई दी।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश