ईरान कल्चर हाऊस में आयोजित फारसी भाषा की प्रतियोगिता में देवबंद के मौलाना शहजाद कासमी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान।

देवबंद: दिल्ली स्थित ईरान कल्चर हाऊस में हुई फारसी भाषा की प्रतियोगिता में नगर के मौलाना शहजाद कासमी के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर उलमा, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है। 
दो दिन पूर्व आयोजित हुई प्रतियोगिता में भारत के 25 दीनी इदारों से फारसी भाषा के अध्यापकों और छात्रों ने हिस्सा लिया था। इसमें नगर के मौलाना शहजाद कासमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में ईरान कल्चर हाउस के कल्चरल काउंसलर डॉ. मोहम्मद अली रब्बानी, प्रबंधक कारी यासीन, ईरान के प्रसिद्ध शायर अली रजा कजवाई और भारत व ईरान के बड़े आलिमों ने शिरकत की और उन्होंने मौलाना शहजाद को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

मौलाना शहजाद की इस उपलब्धि पर मौलाना मुफ्ती अरशद फारुकी, पूर्व विधायक माविया अली, डॉ. शमीम देवबंदी, डॉ. एसए अजीज, कलीम माज, जावेद आसी, डॉ. उस्मान रमजी, मौलाना राशिद जमाल, अंसार मसूदी, कांग्रेसी नेता राहत खलील ने खुशी का इजहार किया। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश