किसान न्याय मोर्चा ने किया न्यायिक सत्याग्रह, सीएम को ज्ञापन भेजकर गन्ने का भाव 400 रुपये कुंतल करने की मांग।

देवबंद: किसान न्याय मोर्चा द्वारा किसान हित में न्यायिक सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें किसानों की समस्याएं उठाई गईं। साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया।

बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसान न्याय मोर्चा के अध्यक्ष रणवीर सिंह एड. ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य तो दूर लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा है। सरकार को किसान हित में गन्ने का भाव कम से कम 400 रुपये प्रति कुंतल घोषित करना चाहिए। कहा कि मिलों पर किसानों का हजारों करोड़ रुपये बकाया है। बकाया का ब्याज समेत भुगतान नहीं करने वाली मिलों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। कार्यक्रम के उपरांत किसानों ने एसडीएम संजीव कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इसमें अविलंब बकाया गन्ना भुगतान कराने, घटतौली रोके जाने, फसलों के भाव फसल बोने से दो माह पूर्व घोषित किए जाने, राजस्व समेत अन्य विभागों द्वारा किए जा रहे किसानों के शोषण को रोके जाने आदि मांगों को उल्लेख किया गया। इस मौके पर ऋषिपाल, गौरव चौधरी, माचंद, रामकिशन सैनी एड., राजेंद्रपाल, सुरेंद्रपाल, नितिन राणा, सुभाष त्यागी, यशपाल, राहुल पुंडीर आदि मौजूद रहे।


समीर चौधरी।


Post a Comment

0 Comments

देश