देवबंद: दो दिन पूर्व देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली में पिकअप चालक पर हुए तेजाबी हमले का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। इस घटना में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि अभी दो आरोपी फरार हैं।
एसपी सिटी ने घटना खुलासा करते हुए बताया कि 2 दिन पूर्व देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव गोपाली में पिकअप वाहन चालक सहारनपुर के मनोहरपुर गांव निवासी शुभम के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया गया था इस मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा के रहने वाले हैं। जिनमें से एक की प्रेमिका चालक
एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गांव मनोहरपुर निवासी शुभम के चेहरे पर तीन दिन पहले आरोपियों ने तेजाब फेंका था। इनमें मुख्य आरोपी उदय उर्फ भोला निवासी ग्राम भोकरहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर है। शुभम की एक युवती से सगाई हो गई थी। आरोपी उदय के युवती से प्रेम संबंध थे। इसी के चलते आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। मुख्य आरोपी के अलावा पुलिस ने घटना में शामिल रहे बोबी, साकिब निवासी भोकरहेड़ी, हरेंद्र व अनुज निवासी गांव बेड्डाहेड़ी थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दीपक व रवि निवासी गांव बेड्डाहेड़ी मुजफ्फरनगर फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी को पुलिस दबिश दे रही है। आरोपियों के पास एक कार, एक मोटरसाइकिल और घटना में प्रयुक्त तेजाब की बोतल बरामद हुई है।
बता दें कि सहारनपुर थाना सदर बाजार के गांव मनोहरपुर निवासी शुभम के एक लड़की से मंगनी हो गई थी। लड़की का प्रेमी मंगनी से नाराज था। वह अपनी प्रेमिका की शादी दूसरे युवक से नहीं होने देना चाहता था इसीलिए उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक प्लान बनाया और शुभम को देवबंद के गांव गोपाली स्थित भट्टे से मजदूरों को ले जाने के लिए पिकअप की बुकिंग कर वहां बुलाया जैसे ही शुभम गोपाली अड्डे पर पहुंचा आरोपियों ने उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया जिससे शुभम गंभीर रूप से झुलस गया था।
समीर चौधरी।
0 Comments