बजट में अल्पसंख्यकों के लिए जारी फंड में कटौती किए जाने के मामले को एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में उठाया।
ओवैसी ने कहा कि मुस्लिम बच्चों को मिलने वाली स्कॉलरशिप घटा दी गई फंड में 40 फ़ीसदी की कमी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार का डेटा ही कहता है कि 25 फ़ीसदी मुस्लिम बच्चे गरीबी के चलते पढ़ाई नहीं कर पाते उनका एनरोलमेंट सबसे कम है और ड्रॉपआउट सबसे ज्यादा है इसके बाद भी सरकार ने अल्पसंख्यक कल्याण के लिए जारी बजट को घटा दिया है, ओवैसी ने कहा कि बजट में 19 फ़ीसदी अल्पसंख्यक का जिक्र तक नहीं किया गया।
काबिले ग़ौर है कि बजट में अल्पसंख्यक वर्ग के लिए जारी फंड में कटौती किए जाने पर विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर हैं और इसको लेकर कांग्रेस की ओर से भी जगह-जगह धरना प्रदर्शन तक किया गया।
0 Comments