दून हिल्स स्कूल में आयोजित फेयरवेल पार्टी में चुने गए मिस एंड मिस्टर फेयरवेल, मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ सीनियर्स को दी विदाई

देवबंद: दून हिल्स एकेडमी में गुरुवार को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ जूनियर ने कक्षा 12 के छात्रों को विदाई दी। सीनियर को उपहार भी भेंट किए गए।

मुजफ्फरनगर स्टेट हाइवे स्थित स्कूल में हुए कार्यक्रम में कक्षा 11 के छात्रों ने नृत्य, संगीत व नाटक आदि की प्रस्तुति दी। टैलेंट शो में छात्रों सुंदर वेशभूषा में कैटवॉक कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान जूनियर व सीनियर छात्रों ने स्कूल में बिताए पलों को एक-दूसरे से साझा किया। वंशिका पाल को मिस और अंशुल धीमान को मिस्टर फेयरवेल चुना गया।

प्रबंधक डा. प्रदीप वर्मा व डायरेक्टर तनुराज वर्मा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि विद्यार्थी ही राष्ट्र के निर्माता होते हैं। इसलिए छात्रों को परिश्रम करके अपने माता-पिता व विद्यालय का नाम रोशन करना चाहिए। इस मौके पर निखिल, सिमोन, वाहिद खान, करण, तमन्ना, माज, महक, मनुस्मृति आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश