ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की देवबन्द तहसील इकाई की बैठक का आयोजन।

नागल: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की देवबंद तहसील इकाई की बैठक का आयोजन कस्बे के एक नर्सिंग होम पर किया गया, जिसमें तहसील इकाई के गठन के लिए चर्चा की गई।
नागल के टपरी रोड स्थित राज नर्सिंग होम पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की देवबंद तहसील इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष बलवीर सैनी ने की तथा संचालन नागल ब्लॉक अध्यक्ष मास्टर गुलफाम अली ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री अनुज स्वामी रहे। 
गौरतलब है कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा द्वारा हाल ही में बलवीर सैनी को देवबंद तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया था तथा उन्हें शीघ्र ही कार्यकारिणी गठित करने का आदेश दिया गया था। इसी के चलते तहसील अध्यक्ष ने साथियों सहित नागल पहुंचकर तहसील इकाई के गठन के लिए चर्चा की। इस अवसर पर राजकुमार शर्मा, हेमंतअरोड़ा, अशोक रोहिला, विराट त्यागी, अफजाल सिद्दीकी, दीपक शर्मा, कय्यूम अली, आसिफ सागर, साजिद खान आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/महताब आज़ाद।

Post a Comment

0 Comments

देश