देवबंद: शादी समारोह से लौट रहे लोगों की कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी,गनीमत रही कि कार सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने राहगीरों व किसानों की मदद से कार सवारों को कार से बाहर निकाला और उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया।
रविवार देर शाम कुछ लोग गांव जखवाला में आयोजित शादी समारोह से कार द्वारा लौट रहे थे। जैसे ही वह देवबंद अंबेहटा मार्ग स्थित नहर के निकट पहुंचे तो उनकी अनियंत्रित कार नहर में जा गिरी। कार में 3 लोग सवार थे। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से कार सवार लोगों को बाहर निकाला और उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया।
रनखण्डी पुलिस चौकी प्रभारी आनंद पोसवाल ने बताया कि गांव जखवाला से कुछ लोग कार में सवार होकर आ रहे थे। उनकी कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी थी जिन्हें कार से बाहर निकलवाया गया और सीएससी में भर्ती कराया गया है। कार को नहर से बाहर निकलवा दिया गया है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments