कांग्रेस के विज्ञापन से मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर गायब, लोगों ने जताई नाराजगी तो जयराम रमेश ने मांगी माफी।

दिल्ली: (शिब्ली रामपुरी)
छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस पार्टी का जो अधिवेशन आयोजित हुआ उसका विज्ञापन अखबारों में छापा गया जिसमें सभी बड़े नेताओं की तस्वीर थी लेकिन उसमें स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ नेता मौलाना अबुल कलाम आजाद की तस्वीर ना होने पर सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब नाराजगी जताई और कहा कि कांग्रेस की विचारधारा अब बिल्कुल बदल चुकी है और वह मुसलमानों को दरकिनार कर रही है उनको नजरअंदाज कर रही है.फिर ऐसे में कांग्रेस के एक नेता सामने आए और उन्होंने ट्वीट करके माफी मांगी।
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट में लिखा, 'यह गलती से हुआ, इसकी जिम्मेदारी तय की जा रही है और इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। हम बहुत ईमानदारी से इसके लिए माफी मांगते हैं, वे हमेशा हमारे और भारत के लिए एक प्रतिष्ठित और प्रेरक व्यक्ति बने रहेंगे।' हालांकि रायपुर में हो रहे अधिवेशन के मंच पर मौलाना आजाद की तस्वीर लगी हुई है।

Post a Comment

0 Comments

देश