देवबंद: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में महिला और मासूम बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एक गंभीर को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के छपार निवासी मोनू, गुलशाना, साद और मासूम बच्ची अंजुम बाईक द्वारा नानौता रिश्तेदारी से अपने गांव वापस लौट रहे थे, जैसे ही वह भायला गांव के निकट पहुंचे तो पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे मासूम बच्ची और महिला सहित सभी चारों घायल हो गए, जिन्हें सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं दूसरी ओर गांव बीबीपुर निवासी कुलदीप पुत्र मंगल साइकिल द्वारा देवबंद से अपने गांव लौट रहा था, मंगलौर रोड पर अज्ञात बाइक सवार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
उधर, रणसूरा गांव में साइकिल की टक्कर लगने को लेकर दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक युवक घायल हो गया। पीडित ने मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रणसूरा गांव निवासी अरविंद कुमार घर से दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। इस दौरान सामने से साइकिल पर आ रहे पडोसी युवक ने उसे टक्कर मार दी। जब उसने इसका विरोध किया तो वह गाली गलौज करने लगा। मना करने पर उसने मारपीट की। जिसमें वह घायल हो गया। अरविंद ने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments