देवबंद के स्प्रिंग डेल स्कूल में आयोजित बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में बेटियों ने दिखाया जलवा।

देवबंद: नगर के प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल सप्ताह में सोमवार को बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मैच हुआ। जिसमें छात्राओं ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।

स्टेट हाइवे स्थित स्कूल प्रांगण में हुए फाइनल मैच में कक्षा 6 से शीजा एवं बरीरा, कक्षा 7 से सुहेमा एवं सफिया और कक्षा 8 से मिसबा व तसमिया ने डबल्स में प्रतिभाग करते हुए शानदार खेल का प्रदर्शन किया और ट्राफी पर कब्जा जमाया। स्कूल के चेयरमैन साद सिद्दीकी, को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी एवं प्रधानाचार्य डा. बहारुल इस्लाम और मालिक मोज़्ज़म ने विजयी खिलाडिय़ों को को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने जीवन में खेलों का बताते हुए शिक्षा के साथ ही खेलों को भी अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। साद सिद्दीकी ने बताया कि स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग खेल मैदान तैयार करवाए गए हैं और स्कूल में शिक्षा के साथ साथ बच्चों को बेहतर खेल के अवसर भी दिए जाते हैं, उन्होंने कहा कि स्कूल की ओर से बच्चों को खेलों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। इस दौरान पीटीआई प्रवेश कुमार व आलिया सिद्दीकी को पुरस्कार प्रदान किए गए।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश