देवबंद: बारात की कार और पिकअप गाड़ी में टक्कर के बाद हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मारपीट की घटना में बारात में शामिल हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए थे। जिन्होंने कोतवाली पहुंच कार्रवाई की गुहार लगाई थी।
रविवार की शाम उत्तराखंड के लक्सर निवासी राजू नामक व्यक्ति की बारात देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव जखवाला आई थी। देर रात बारात वापस लौटने के दौरान बारात में शामिल एक कार की भायला फाटक के निकट डग्गामारी में चल रही पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई थी। जिसे लेकर पिकअप चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर कार में सवार लोगों से मारपीट की थी। जिसमें हरियाणा के कुरुक्षेत्र निवासी इकबाल सिंह, उनकी पत्नी आरती, पुत्र लितेश समेत एक अन्य किशोरी घायल हो गई थी। बारातियों के साथ हुई मारपीट की घटना से मौके पर अफरा तफरी मच गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले पिकअप चालक समेत तीन युवकों को हिरासत में लिया है। घायल इकबाल सिंह का आरोप है कि उक्त युवकों ने उनकी कार में तोडफ़ोड़ भी की थी साथ ही कार सवार महिला के गले से सोने की चेन और पर्स भी छीन लिया था। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने बताया कि मामला टक्कर के बाद मारपीट का है। आरोपी रोहित, राहुल और अनिकेत निवासी गांव सूबरी थाना नागल को गिरफ्तार किया गया है। जिनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है।
बारात में शामिल कार नहर में गिरी, कार सवार लोग बाल बाल बचे
देवबंद: रविवार को गांव जखवाला में आई राजू की बारात में शामिल एक कार देर रात वापस लौटने के दौरान अंबेहटा शेखा मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई थी। गनीमत रही की जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त मौके पर कुछ ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने नहर में गिरने के बाद कार में फंसे लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया। बाद में सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकलवाया था।
समीर चौधरी/ रियाज़ अहमद।
0 Comments