इस्लाम और सनातन धर्म में नहीं कोई मतभेद, आज नहीं तो कल मौलानाओं को शास्त्रार्थ करना ही होगा: योगी जयनाथ।

देवबंद: पीडब्ल्यूडी गैस्ट हाउस के बाहर कार्यकर्ताओं के साथ स्वामी यशवीर महाराज के स्वागत की तैयारी में खड़े योगी जयनाथ, ठा. सुरेंद्रपाल ने कहा कि आज नहीं तो कल मौलानाओं को शास्त्रार्थ करना ही होगा। कहा कि इस्लाम और सनातन धर्म में कोई मतभेद नहीं है लेकिन दोनों नदी के अलग अलग किनारें हैं जो कभी मिल ही नहीं सकते। 

कहा कि समाज को भ्रमित करने के लिए जो गलत व्याख्या की गई है उसके लिए शास्त्रार्थ जरुरी है। इस दौरान राघव धीमान, राजकिशोर गुप्ता, अमित धीमान, राव मुशर्रफ पुंडीर, बद्रीनाथ महाराज, भूपेंद्र वर्मा, देवेंद्र त्यागी, शिवम योगी, अतुल चौधरी और सव्वाल राणा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश