स्टेट हाईवे पर डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार की मौत, एक घायल।

देवबंद: सोमवार की देर रात स्टेट हाईवे पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे स्थित राणा गैस एजेंसी के पास बाइक डिवाइडर से टकराने से खजुरी गांव निवासी सुनील पुत्र शीशपाल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि उसका साथी नीटू पुत्र राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
वहीं पुलिस ने मर्तक का शव कब्जे में लेकर उसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सुनील की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश