देवबंद: भारत का भ्रमण और योग की शिक्षा लेने आए फ्रांसीसी नागरिकों का एक दल सोमवार को देवबंद पहुंचा। यहां उन्होने योग गुरू डा. अरुण योगी से योग की शिक्षा ली। फ्रांसीसी दल में शामिल लोगों ने कहा कि भारतीय संस्कृति के दर्शन कर स्वयं को धन्य मानते हैं।
फ्रांस की योग शिक्षिका इसाबेल के नेतृत्व में पहुंचे नौ सदस्यीय का दल ने बताया कि वह भारत में विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर रहे हैं। इसाबेल ने बताया कि वह यहां योग सीखने के साथ ही भारतीय संस्कृति से भी रूबरू हो रहे हैं। बताया कि हरिद्वार, ऋषिकेश और शुक्रताल का भ्रमण करने के बाद वह देवबंद पहुंचे हैं। दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि योग का अनुभव अनूठा है। वह फ्रांस जाकर वहां के लोगों को भी योग सीखने को प्रेरित करेंगे। इससे पूर्व डा. अरुण योगी ने फ्रांसीसी दल के सदस्यों को योगासन, प्राणायाम और ध्यान समेत अन्य क्रियाओं का प्रशिक्षण दिया। डा. अरुण ने कहा कि निरोगी शरीर के लिए योग बेहद जरूरी है। योग से अवसाद, क्रोध, उच्च रक्तचाप और हृदय संबंधी बीमारियां दूर होती है। उन्होंने दल के सदस्यों को प्रमाण पत्र भी दिए। दल में थीबू, मैगी, जोएल, क्रिसटेल, क्रिस्टला, कोहलीना, कैथरीन व मारग्रेट आदि शामिल थे।
समीर चौधरी रियाज़ अहमद।
0 Comments