नगर के मोहल्ला कोहला बस्ती निवासी सलमान आलम ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि सोमवार को उसका भाई मोहीन हमुसन ट्यूशन पढने जा रहा था। जब वह सांपला बस स्टेंड के समीप पहुंचा तो वहां साथियों के साथ पहले से खड़े खजूरी गांव निवासी दो युवकों ने रंजिश के चलते उसे रोक लिया तथा गाली गलौज करने लगे। उसने इसका विरोध किया तो युवकों ने उस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। सिर में चोट लगने की वजह से वह घायल हो गया। शोर मचाने पर आरोपी वहां से फरार हो गए। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments