इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में दी घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम एवं अन्य कानूनी जानकारियां।

देवबंद: गांव लबकरी में इस्लामिया कॉलेज ऑफ लॉ एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहारनपुर के संयुक्त तत्वावधान में शीघ्र एवं सुलभ न्याय विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को महिला अधिकारों, घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम एवं राजस्व संबंधी विषयों के प्रति जागरूक किया।

कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह ने मजदूरों व कानून के छात्रों को नि:शुल्क विधिक सेवा कैसे प्राप्त करें तथा संपत्तियों के कागजात के संबंध में जानकारी दी। शिविर में एसडीएम संजीव कुमार ने हिट एंड रन से संबंधित मामलों में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन तथा पीड़ित पक्ष को दो लाख रूपये तक की आर्थिक सहायता दिए जाने संबंधी जानाकरी दी। वहीं तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा ने खसरा खतौनी, दाखिल खारिज तथा जमीनी विवाद की बाबत समझाया। कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह ने साइबर क्राइम और सीएचसी के डा. अनुज चौहान व रविंद्र कुमार ने जीवन रक्षक दवाओं तथा टीकाकरण के विषय में जानकारी दी। 
इस कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न कानूनों का जन मानस में प्रचार प्रसार कर आम जनता को जागरूक करना था। भारत के सुदूर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कैम्प लगाकर आम जनता को विभिन्न विधिक प्रावधानों से अवगत कराते हुए विधिक रूप से साक्षर बनाना भी विधिक सेवा कार्यक्रम का अभिन्न अंग है। इस्लामिया कॉलिज ऑफ लॉ देवबन्द अपने छात्र/छात्राओं को कौशल शिक्षा प्रदान करने के लिये सदैव तत्पर रहता है। जिसके लिये विधि के छात्र/छात्राओं ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। तथा ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों एवं घरेलू हिंसा, कार्य स्थल पर हिंसा आदि विषयों पर जागरूक करने का कार्य किया। 

कार्यक्रम का संचालन राजकुमार गुप्ता ने किया। इस दौरान आपूर्ति निरीक्षक मोहिनी मिश्रा, प्राचार्य वकील अहमद, विधि विभाग के डा. राहुल देव त्यागी, सबीहा खान, तरूण यादव, नदीम, प्रधानपति मौ. तबसीर, वकील अहमद, डा. बुशरा शफीक, डा. अनवर पाशा, शिवम शर्मा, मौ. आसिफ, ललित, अंग्रेज त्यागी, मो. दानिश, अदनान, सबा और जोहा आदि मौजूद रहे।

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश