आरके पब्लिक स्कूल में चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन, प्रबंधतंत्र और अभिभावकों के बीच शिक्षा को लेकर चर्चा।

देवबंद: आरके पब्लिक स्कूल में चाय पे चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रबंधतंत्र और अभिभावकों के बीच शिक्षा को लेकर चर्चा हुई। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सभी का मनमोह लिया। विद्यार्थियों और उनके अभि‍भावकों के बीच अनेकों प्रतियोगिताएं भी कराई गईं। 

शुक्रवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गीत, कविता, भाषण, नृत्य और योग आदि की प्रस्तुति दी। बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच बैलून, टैलेंट हंट, सेंडल, मेहंदी, हेयर स्टाइल और डांस आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। डांस प्रतियोगिता में कोमल, ममता बिंदी, सैंडल प्रतियोगिता में अंजलि, मेहंदी में अंजलि और आईस प्रतियोगिता में शगुन जैन विजयी रहीं। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बच्चों व अभिभावकों को पुरस्कार प्रदान किए गए। प्रधानाचार्या रेनू शर्मा ने बच्चों की शिक्षा को लेकर उनके अभिभावकों से बातचीत की। ताकि बच्चों के शिक्षा के स्तर को ओर ऊंचा उठाया जा सके। इस दौरान विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। 

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश