देवबंद: एसपी देहात सूरज राय का तबादला होने पर नगर पालिका परिषद देवबंद के अधिशाष अधिकारी धीरेंद्र कुमार राय के आवास पर एक होली मिलन एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीण पुलिस अधीक्षक की जनपद में दी गई सेवाओं का बखान करते हुए गुलाल लगाकर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई।
एसपी देहात सूरज राय के हस्तांतरण पर शुक्रवार को सुभाष चौक स्थित नगरपालिका परिषद देवबंद के ईओ धीरेंद्र कुमार राय के सरकारी आवास पर एक होली मिलन व विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसपी देहात को भावभीनी विदाई दी गई और जनपद में उनके सेवाकाल को याद किया गया।
इस दौरान पुलिस एवं प्रशासन ने अधिकारियों ने एकत्र होकर एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाया। एसडीएम संजीव कुमार व सीओ रामकरन सिंह ने कहा कि होली, दीपावली व ईद उल फितर जैसे त्यौहार आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। इसलिए त्यौहारों को शांति व भाईचारे के साथ हर्षोल्लास से मनाना चाहिए। सीओ ने कहा कि गांव-गांव में शांति समिति की बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें लोगों से त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया जा रहा है। कहा कि त्यौहार होली पर कोई व्यक्ति माहौल बिगाडऩे का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि प्रदेश की योगी सरकार द्वारा हाल ही में कई अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसके तहत सहारनपुर के एसपी देहात सूरज राय को आगरा का एसपी बनाया गया है जबकि सहारनपुर एसपी देहात की जिम्मेदारी आईपीएस सागर जैन को दी गई है।
इस दौरान एसपी देहात सूरज राय ने कहा कि जनपद सहारनपुर में की जनता ने उन्हें बहुत प्यार दिया है और यहां के लोगों का प्यार वह हमेशा याद रखेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें सहारनपुर में प्रशासन के साथ-साथ जनता का भी बहुत सहयोग मिला है। उन्होंने कहा कि देवबंद और सहारनपुर के लोगों के स्नेह और सहयोग को वह कभी भुला नहीं सकेंगे।
इस दौरान इस दौरान कोतवाली प्रभारी एचएन सिंह, पोपीन कुमार, प्रशांत त्यागी, मनदीप शर्मा और ईओ धीरेंद्र राय आदि मौजूद रहे।
समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।
0 Comments