देवबंद: एसडीएम संजीव कुमार ने नगर क्षेत्र में कच्ची सड़कों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र सड़कों का निर्माण और उन्हें गड्ढा मुक्त कराने के निर्देश दिए।
रविवार को उपजिलाधिकारी संजीव कुमार और पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर धीरेंद्र राय ने पालिका टीम के साथ नगर के शिक्षक नगर, वेद विहार कॉलोनी, मजनू वाला रोड, शिव विहार कॉलोनी, बाल्मीकि बस्ती, रविदास मार्ग और सराय मालियान आदि सहित कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां कच्ची सड़कों एवं सड़कों के गड्ढों का निरीक्षण करके एसडीएम संजीव कुमार ने शीघ्र सड़कों का निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि नगर की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कराया जायेगा।
इस दौरान पालिका के अवर अभियंता योगेश कुमार, सुंदर लाल सैनी, भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, नगर उपाध्यक्ष राजेश अनेजा, अमित चौधरी और अमित त्यागी आदि मौजूद रहे।
0 Comments