(शिब्ली रामपुरी)
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का निधन हो गया वह काफी वक्त से बीमार चल रहे थे. परवेज मुशर्रफ अपने समय में काफी चतुर चालाक नेता के तौर पर जाने जाते थे लेकिन दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में जमीयत उलेमा हिंद के नेता मौलाना महमूद मदनी ने परवेज मुशर्रफ को जमकर फटकार लगाई थी और कहा था कि हमें आपकी सलाह की कोई जरूरत नहीं है आप अपने मामलों को देखिए हमारे मसले पर राजनीति मत कीजिए।
2009 के मार्च में दिल्ली में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में परवेज मुशर्रफ को भी आमंत्रित किया गया था उस दौरान परवेज मुशर्रफ ने कहा कि भारत के मुसलमानों के हालात सही नहीं है तभी वहां पर माइक थामकर मौलाना महमूद मदनी ने परवेज मुशर्रफ को लताड़ लगाई और कहा कि जितनी पाकिस्तान की कुल आबादी है उससे ज्यादा मुसलमान हमारे देश में रहते हैं. हमें आपकी ना तो किसी सलाह की कोई जरूरत है और ना आपको हमारे मामलों पर राजनीति करनी चाहिए. मुशर्रफ साहब आप अपने मुल्क के हालात को देखिए हमारी फिक्र छोड़िए।
उस दौरान परवेज मुशर्रफ पर कोई जवाब देते हुए नहीं बना था. मौलाना महमूद मदनी द्वारा परवेज मुशर्रफ को लगाई गई लताड़ काफी सुर्खियों में रही थी. सभी ने मौलाना महमूद मदनी की जमकर तारीफ की थी।
0 Comments