देवबंद में आयोजित जमीयत उलमा की वार्किंग कमेटी की बैठक में दीनी तालीमी बोर्ड को मजबूत बनाने और गोद लिए गांवों को आदर्श गांव बनाने का फैसला।

देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद जनपद सहारनपुर की वार्किंग कमेटी की बैठक में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से जमीयत के दीनी तालीमी बोर्ड को मजबूत बनाने और गोद लिए गांवों को आदर्श गांव बनाने की दिशा में काम करने का आह्वान किया गया। 

मंगलवार को ईदगाह रोड स्थित महमूद हाल में आयोजित हुई बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मौलाना जहूर अहमद ने दिल्ली में हुए अधिवेशन की सफलता के लिए सभी का आभार जताया। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से जमीयत के तालीमी बोर्ड को मजबूत बनाने, जनपद की सभी तहसीलों में एकजुट होकर काम करने और जमीयत यूथ क्लब पर विशेष ध्यान देने तथा उसके लिए ट्रेनर की व्यवस्था करने का आह्वान किया। मौलाना जहूर ने कहा कि जिन गांवों को गोद लिया गया है उन्हें आदर्श गांव बनाने की दिशा में काम किया जाए। बैठक में तुर्किये और सीरिया में भूकंप से प्रभावित लोगों को मद्द पहुंचाने पर विचार विमर्श भी किया गया। साथ ही निर्णय लिया कि संगठन प्रत्येक माह अलग अलग तहसीलों में बैठक का आयोजन करेगा। संचालन कारी इब्राहीम ने किया। इसमें जहीन अहमद, कारी दिलशाद, डॉ. अकरम, मौलाना अब्दुल मन्नान, चौधरी सादिक, मौलाना अब्दुल मन्नान, मौलाना इरफान, मौलाना कासिम, मुफ्ती मुदस्सिर, मौलाना सरताज, कारी अय्यूब आदि मौजूद रहे। 

समीर चौधरी।

Post a Comment

0 Comments

देश