देवबंद देहात में आरआरसी सेंटर के लिए जमीन कराई कब्जा मुक्त।

देवबंद: देवबंद देहात के गांव मकबरा में फायर बिग्रेड के लिए छोड़ी गई जमीन को प्रशासन ने बुधवार को मुक्त करा आरआरसी सेंटर के लिए आवंटित कराने को निर्देशित किया गया।
बुधवार को चकबंदीकर्ता शीशपाल सिंह, कानूनगो कंवरपाल और चकबंदी लेखपाल अभिषेक शर्मा, सचिव जितेंद्र धीमान और प्रधान अब्दुल सत्तार की मौजूदगी में खसरा संख्या 1311 रकबा 17 बिस्वासी पुख्ता की नपाई कर कबजा मुक्त कराया।  उक्त जमीन वर्ष 2007 में फायर स्टेशन के लिए एसडीएम देवबंद द्वारा आवंटित की गई थी। लेकिन देवीकुंड रोड स्थित मेला ग्राउंड में फायर स्टेशन के निर्माण के बाद कुछ लोगों ने उक्त जमीन को कब्जा कर लिया था।  जिसकी नपाई करा कब्जा मुक्त कराया गया।

समीर चौधरी/रियाज़ अहमद।

Post a Comment

0 Comments

देश